अनुगूल. जिले के पल्लाहारा उपजेल की चारदीवारी कूदकर सोमवार रात फरार हुए दोनों विचाराधीन कैदियों को मंगलवार को पकड़ लिया गया है. फरार हुए कैदियों की पहचान डिमिरिया के बसंत महाकुल और नेंटू नायक के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि पुलिस ने बसंत को देवगढ़ जिले के एक जंगल क्षेत्र से तथा नेंटू को खमार से धर-दबोच लिया है. सोमवार रात को हुई बारिश का फायदा उठाकर दोनों दीवार से कूदकर फरार हो गये थे. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पल्लाहारा पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी.
