Home / Odisha / नयागढ़ में दो किलोमीटर चारपाई पर लादकर मरीज को ले गये लोग

नयागढ़ में दो किलोमीटर चारपाई पर लादकर मरीज को ले गये लोग

  •  खराब सड़क तक गांव में पहुंच पायी एंबुलेंस

भुवनेश्वर. राज्य में सड़क संचार बुनियादी ढांचे की दयनीय स्थिति का खुलासा आज एक बार फिर हुआ है. एक बीमार महिला को एक चारपाई पर लादकर दो किलोमीटर तक ले जाने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना नयागढ़ जिले के दासपल्ला ब्लॉक के तहत गांव मुजुरीबाड़ी में की है, जहां. सड़क संपर्क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस स्थान पर नहीं पहुंच पाई. जानकारी के मुताबिक किशोर चंद्र कहंर की पत्नी सेबती पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थीं. अचानक सेबती की हालत गंभीर हो गई और उसके परिवार के सदस्यों ने मरीज को पास के अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन किया. वाहन चलने योग्य सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी और गांव से दो किमी दूर रुकना पड़ा. कोई अन्य रास्ता न होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा के अनुकरणीय प्रदर्शन में बीमार रोगी को दो किमी से अधिक पैदल चलकर एक चारपाई पर लादकर वाहन के पास ले आये. फिर महिला को एंबुलेंस में दासपल्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उसका उचित इलाज किया गया. मरीज की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान एंबुलेंस के चालक राकेश मोहंती, हेल्पर रत्नाकर मोहंती और ईएमटी सुधांशु शेखर जानी के रूप में हुई है. क्षेत्र के लोगों ने उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए उनकी प्रशंसा की है.

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *