कटक. भगत राम गुप्ता का निधन समाज के लिए, उद्योग के लिए और उन सभी क्षेत्रों के लिए अपूरणीय क्षति है, जिससे वे जुड़े रहे. उनका योगदान अतुलनीय रहा है, जो समाज, उद्योग जगत और जनसेवा के क्षेत्रों में हमेशा मार्गदर्शक का कार्य करेगा. आप ना सिर्फ एक समाजसेवी थे, ना सिर्फ सफल उद्योगपति थे और ना सिर्फ संयुक्त परिवार को माला में पिरोने वाले एक सूत्र थे, बल्कि आप लोगों के दिलों में राज करने वाले एक राजा भी थे.
आपका सरल स्वभाव और रहन-सहन की दिनचर्या ने बहुतों को आकर्षित किया. आपका योगदान सदैव अमर रहेगा. भगत राम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष तथा बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ ओडिशा के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने उक्त बातें कहीं. विजय खंडेलवाल गीता ज्ञान मंदिर, महाराजा अग्रसेन भवन, कटक के अध्यक्ष तथा कटक मारवाड़ी समाज, कटक के पूर्व अध्यक्ष रहें हैं. उन्होंने कहा कि आपका स्थान कोई नहीं ले सकता है. मैं इन सभी संस्थाओं की तरफ से आपको श्रद्धांजलि देता हूं तथा भगवान से कामना करता हूं कि आपकी आत्मा को सद्गति प्रदान करे साथ इस दुःख से उबरने के लिए परिवार के सदस्यों को बल प्रदान करे.