अनुगूल. अनुगूल जिले के पल्लाहारा उपजेल से दो विचाराधीन कैदी फरार हो गये हैं. बताया गया है कि दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये. दोनों की पहचान डिमिरिया के बसंत महाकुल और नेंटू नायक के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, सभी कैदी बीती रात में खाना खाकर अपनी कोठरी में लौट आये थे, लेकिन ये दोनों बारिश का फायदा उठाकर चारदीवारी से कूदकर फरार हो गये. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इनके पकड़े जाने की कोई खबर नहीं थी.
