जाजपुर. जाजपुर जिले के कलिंगनगर थाने की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पांच युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम जाजपुर जिले के सुकिंडा के कालियापानी इलाके में एक नाबालिग लड़का और उसकी नाबालिग बहन पैदल जा रहे थे. इसी दौरान झुंफान के पास पांच युवकों ने भाई-बहन को स्थानीय स्कूल में रात में रुकने को कहा. रात में स्कूल पहुंचने पर इन युवकों ने नाबालिग लड़के की पिटाई की और उसकी बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इन युवकों के चंगुल से बचने के लिए नाबालिग लड़की ने स्कूल की इमारत की छत से छलांग लगा दी, जबकि उसके भाई ने शोर मचाया. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर कलिंगा नगर पुलिस ने पांचों युवकों को पकड़ लिया. उन्हें थाने में हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही थी. घायल नाबालिग लड़की को स्थानीय टाटा मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाबालिग लड़का और उसकी बहन केंदुझर जिले के आनंदपुर इलाके के मूल निवासी हैं और घटना के समय कालियापानी में अपनी बहन के घर जा रहे थे.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …