भुवनेश्वर. स्थानीय सत्यनगर स्थित उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय में उद्योगपति जगदीश मिश्र की अध्यक्षता में कविता-पाठ आयोजित हुआ. कवितापाठ करनेवालों में डा शंकरलाल पुरोहित, जगदीश मिश्र, किशन खण्डेलवाल, मुरारीलाल लढानिया, विक्रमादित्य सिंह, अनूप अग्रवाल, रामकिशोर शर्मा, डा सुनीता, हरिराम पंसारी, प्रकाश भुरा, अर्चना तिवारी और शालिन अग्रवाल शामिल थे. कवितापाठ का मुख्य विषय सावन, बाढ, वर्षा, प्रेम, वियोग, आपसी संबंध तथा राजनीति आदि था. आयोजन की प्रारंभिक जानकारी अशोक पाण्डेय ने दी जबकि मंचसंचालन किशन खण्डेलवाल ने किया. अपनी अस्वस्थता के कारण वाचनालय के मुख्य संरक्षक तुभाष भुरा ने आयोजन को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं मोबाइल पर दी. इस मौके पर सजन लढानिया, शिवकुमार शर्मा, गजानन शर्मा, डा एलएन अग्रवाल, सीमा, कमल, अमिता, रुणा, कमल, नमिता तथा शुपकरण भुरा व अन्य उपस्थित थे.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …