Home / Odisha / उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय में कविता-पाठ आयोजित

उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय में कविता-पाठ आयोजित

भुवनेश्वर. स्थानीय सत्यनगर स्थित उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय में उद्योगपति जगदीश मिश्र की अध्यक्षता में कविता-पाठ आयोजित हुआ. कवितापाठ करनेवालों में डा शंकरलाल पुरोहित, जगदीश मिश्र, किशन खण्डेलवाल, मुरारीलाल लढानिया, विक्रमादित्य सिंह, अनूप अग्रवाल, रामकिशोर शर्मा, डा सुनीता, हरिराम पंसारी, प्रकाश भुरा, अर्चना तिवारी और शालिन अग्रवाल शामिल थे. कवितापाठ का मुख्य विषय सावन, बाढ, वर्षा, प्रेम, वियोग, आपसी संबंध तथा राजनीति आदि था. आयोजन की प्रारंभिक जानकारी अशोक पाण्डेय ने दी जबकि मंचसंचालन किशन खण्डेलवाल ने किया. अपनी अस्वस्थता के कारण वाचनालय के मुख्य संरक्षक तुभाष भुरा ने आयोजन को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं मोबाइल पर दी. इस मौके पर सजन लढानिया, शिवकुमार शर्मा, गजानन शर्मा, डा एलएन अग्रवाल, सीमा, कमल, अमिता, रुणा, कमल, नमिता तथा शुपकरण भुरा व अन्य उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

गुवाहाटी में बीजद नेताओं की बैठक

भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज भुवनेश्वर। गुवाहाटी में बीजू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *