पुरी. ओडिशा की धार्मिक नगरी पुरी जिले में एक हत्या के मामले में 21 दोषियों की उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. यह सजा एक निचली अदालत ने सुनायी है. अदालत ने पुरी जिले के कणास के मानस बलियारसिंह की हत्या के आरोपितों को आज दोषी करार दिया. बलियारसिंह को 12 सितंबर, 2012 को लकड़ी माफिया ने कथित रूप से मार डाला था, क्योंकि उन्होंने सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया था. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने लकड़ी माफिया की मदद से 7 अगस्त 2012 को उनके घर पर हमला किया था. परिवार के सदस्यों ने मामले को कणास पुलिस के संज्ञान में लाया, लेकिन पुलिस ने बलियारसिंह को सुरक्षा प्रदान नहीं की. इसके बाद 12 सितंबर, 2012 को माफियाओं ने उनके घर पर फिर हमला किया. इस बार हमले में बलियारसिंह को गंभीर चोटें आईं और उसी रात कटक के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
