पुरी. ओडिशा की धार्मिक नगरी पुरी जिले में एक हत्या के मामले में 21 दोषियों की उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. यह सजा एक निचली अदालत ने सुनायी है. अदालत ने पुरी जिले के कणास के मानस बलियारसिंह की हत्या के आरोपितों को आज दोषी करार दिया. बलियारसिंह को 12 सितंबर, 2012 को लकड़ी माफिया ने कथित रूप से मार डाला था, क्योंकि उन्होंने सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया था. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने लकड़ी माफिया की मदद से 7 अगस्त 2012 को उनके घर पर हमला किया था. परिवार के सदस्यों ने मामले को कणास पुलिस के संज्ञान में लाया, लेकिन पुलिस ने बलियारसिंह को सुरक्षा प्रदान नहीं की. इसके बाद 12 सितंबर, 2012 को माफियाओं ने उनके घर पर फिर हमला किया. इस बार हमले में बलियारसिंह को गंभीर चोटें आईं और उसी रात कटक के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …