जाजपुर. जाजपुर रोड थानांतर्गत डाला शिव मंदिर के पास एक नवविवाहित जोड़े ने अपने घर में छत से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह व्यक्ति कलिंगनगर स्थित एक निजी फर्म में काम करता था और अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था. चार महीने पहले दोनों की शादी हुई थी और वह जाजपुर रोड शिफ्ट हो गये थे. आज सुबह उनके शव छत से लटके हुए पाये गये और पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. इस घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही एक अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
