-
आफत में दमकर्मियों ने दिखायी साहस
केंदुझर. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उफानाई नदी की तेज धारा को चीरकर दमकल कर्मियों ने एक गर्भवती महिला को रस्सियों के सहारे दूसरे किनारे ले जाकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मियों की साहस को सलाम कर रहे हैं. घटना केंदुझर जिले के तेलकोई प्रखंड के तलपाड़ा पंचायत के मुंडाशाही की है. यहां की एक महिला गर्भवती थी और प्रसव का समय पूरा हो गया था. घर से अस्पताल के बीच समकोई नदी एक बड़ी बाधा थी. लगातार भारी बारिश के कारण नदी में उफान है और पानी का तेज बहाव है. इस बीच सूचना पाते ही ओडिशा दमकल सेवा की एक टीम उसके बचाव में आई और महिला को नदी पार करने की व्यवस्था की. पानी के तेज बहाव के बीच संतुलन बनाने के लिए एक रस्सी को नदि के दोनों तटों से बांधा गया और उसकी मदद से बहादुर ओएफएस कर्मियों ने महिला को नदी के उस पार पहुंचाया. स्थानीय अस्पताल से महिला को केंदुझर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने समकोई नदी पर मुंडा शाही में एक पुल की मांग की है.