कटक. कटक के सीडीए इलाके में आज ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर से जुड़ा एक डिलीवरी स्टाफ मृत पाया गया. मृतक की पहचान सीडीए सेक्टर-7 निवासी निराकर बेतल के रूप में हुई है. युवक का शव एक राहगीर ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा के सामने देखा. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की. सूत्रों ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. सीडीए फेज टू पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
