-
बीएमसी ने गोपबंधु चौक स्थित शाखा को किया सील
-
दुकानदारों और संस्थानों को पांच मीटर के दायरे को रखना होगा स्वच्छ
-
आदेश को अनदेखी करने पर परिसर होगा सील, भरना होगा जुर्माना
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में स्वच्छता को लेकर अब लापरवाही महंगी पड़ेगी. खासकर शॉपिंग माल्स और बड़ी खाद्य दुकानों के समक्ष गंदगी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कथित तौर पर सफाई नहीं रखने के कारण गोपबंधु चौक स्थित रिलायंस फ्रेस की शाखा को महंगा पड़ गया है. भुवनेश्वर नगर निगम ने सफाई नहीं रखने के कारण इसे तीन दिनों के लिए सील कर दिया है. यह जानकारी बीएमसी ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि स्वच्छता में सुधार के बाद इसे खोलने की अनुमति दी जायेगी. टीम बीएमसी ने उन्हें पहले भी साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसलिए इसे तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. बीएमसी ने एक बार फिर सभी से अनुरोध किया है कि वे अपनी दुकानों और संस्थानों के कम से कम 5 मीटर और उससे अधिक के आसपास इलाके को साफ-सुथरा रखें. टीम बीएमसी ने सभी से दो कूड़ेदान रखने, कचरे को अलग-अलग संग्रह करने और इसे कचड़ा संग्रह करने वाली गाड़ी को सौंपने के लिए कहा है. बीएमसी ने साफ कहा है कि आसपास कूड़ा पाये जाने पर दुकान सील कर जुर्माना ठोंका जायेगा.