भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक बार फिर अपनी पार्टी के सांसदों से राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को पूरा समर्थन देने को कहा है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू को हमारे देश के सर्वोच्च पद पर मनोनीत किया गया है. यह वास्तव में हमारे राज्य के लिए सम्मान और गौरव की बात है. ओडिशा और बीजद के लोगों की ओर से हमें 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी के लिए अपना पूरा समर्थन देने की जरूरत है. नवीन ने 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बीजद सांसदों के साथ बैठक की. इसी दौरान उन्होंने सांसदों से मुर्मू को समर्थन देने के लिए कहा.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …