कटक. शहर के ओड़िया बाजार क्षेत्र के कुट्टा गली में तेलुगू शाही स्थित घर के अंदर एक महिला का गला कटा हुआ शव मिला. मृतक की पहचान बी गुणवती (38) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक गुणवती अपने घर में अकेली थीं. उनके पति बी अप्पा राव किसी काम से बाहर गये हुये थे. कल दोपहर में भोजन के लिए घर लौटने पर राव ने अपनी पत्नी को घर के अंदर खून से लथपथ देखा. उनका गला काटा हुआ था. राव ने शोर मचाया. इसके बाद उनके पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया. इसकी सूचना पाते ही लालबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गुणवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने वैज्ञानिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …