भुवनेश्वर. बांग्लादेश की मसहूर हिल्सा मछली इन दिनों भद्रक जिले के धामरा में भारी मात्रा पायी जा रही है. इससे यहां मछुआरों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी है और उनकी चांदी ही चांदी हो गयी है. बाजार में इस मछली की मांग अधिक होती है. मछुआरों के मुताबिक वे पिछले तीन-चार दिनों से टन की वजन में हिल्सा मछलियां पकड़ रहे हैं. हालांकि एक दुर्लभ मामला है. बाजार में हिल्सा मछली की मांग हमेशा बनी रहती है. इसकी कीमत आसमान छूता रहता है. हालांकि श्रावण का पवित्र महीना पहले ही शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग मांसाहार से परहेज करते हैं.
एक नाव के मालिक नारायण जेना ने दावा किया कि हम हिल्सा मछली पकड़ रहे हैं, जिसका वजन 800 ग्राम से 1.5 किलोग्राम के बीच है. वर्तमान में एक किलोग्राम वजन की हिल्सा कीमत कम का 1200 रुपये में मिल रही है, जबकि एक किलोग्राम से अधिक वजन वाली हिल्सा 1900 रुपये से अधिक पर बिक रही है. इसी तरह 500 से 600 ग्राम वजनी हिल्सा 600 रुपये में बिक रही है.
वहीं मछुआरों का मानना है कि अगर कुछ दिनों तक हिल्सा के लिए अनुकूल मौसम बना रहा तो आने वाले दिनों में इस बहुचर्चित मछली की कीमत में कमी आ सकती है.
एक मछुआरे ने कहा कि हमने इसे पहले कभी नहीं देखा है. यह जीवन में पहली घटना है. उल्लेखनीय है कि यह मछली खासकर बांग्लादेश में पायी जाती है. हालांकि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी यह पायी जाती है. यहां के लोग इसे काफी पसंद करते हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …