-
बड़े-बड़े गड्ढ़े बन रहे हैं दुर्घटना के कारण
-
जलजमाव के कारण आने जाने वाले लोगों को हो रही कठिनाई
कटक. कटक जिले में कई इलाकों में सड़कों की बदहाल अवस्था हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. बारिश के कारण इनमें जलजमाव होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर कटक के सीडीए सेक्टर 6 एवं 7 में सड़कों की अवस्था बद से बदतर हो चुकी है. सड़कों के बीचों-बीच पानी के पाइप फटने के कारण 24 घंटा पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आता है. बारिश में इसकी हालत और बिगड़ जाती है. इससे इस रोड से गुजरने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां इलाका निचला है. इस कारण थोड़ी भी बारिश हो जाने से सड़कों पर घुटने भर पानी जम जा रहा है और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है. सीएमसी की साफ-सफाई और व्यवस्था पर अंगुलियां उठने लगी है.
एक ही सड़क की दाई ओर सेक्टर-7 है तो बाई ओर सेक्टर-6 है. यह भी एक कारण सड़क के मरम्मत न होने का बन रहा है और इस पर भी राजनीति शुरू हो जाती है. कुछ दिन पूर्व यहां के स्थानीय लोगों ने सीएमसी के पूर्व कमिश्नर अनन्या दास से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया था और लिखित रूप में एक ज्ञापन भी दिया गया था. उसके बावजूद भी इस सड़कों की अवस्था ज्यों की त्यों पड़ी हुई है. अभी कुछ दिन पूर्व सीएमसी के मेयर सुभाष सिंह से भी स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर इस समस्या को से अवगत कराया था. अब देखना यह है कि कब तक इस समस्या से यहां के स्थानीय लोगों को निजात मिलेगा.