-
राज्य में 13 लाख डोज टीके मौजूद – परिवार कल्याण निदेशक
भुवनेश्वर. राज्य में शुक्रवार से कुल 2320 केन्द्रों पर प्रिकसन डोज निःशुल्क टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. राज्य के परिवार कल्याण निदेशक व स्टेट नोडल हेड डा विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया लगातार 75 दिनों तक चलेगी. कुल दो करोड़ 65 लाख लोगों को प्रिकसन डोज दिया जायेगा. बाद में आवशश्यकता के अनुसार टीकाकरण केन्द्रों को बढ़ाया जायेगा. वर्तमान में राज्य के पास 13 लाख डोज टीके हैं. केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य को अधिक टीके प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया है.
इधर, राजधानी स्थित यूनिट-4 में टीकाकरण के अभियान की शुरुआत भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त विजय अमृत कुलांगे ने की. इस मौके पर राज्य के परिवार कल्याण निदेशक व स्टेट नोडल हेड डा विजय पाणिग्राही बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.