-
छह प्रार्थियों ने लिया नामांकन पत्र
-
दिनेश जोशी एवं मनोज नांगलिया के बीच टक्कर होने की संभावना
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष पद के लिए 31 जुलाई को होने वाला चुनाव इन दिनों बड़ा ही रोचक बनते जा रहा है. यह चुनाव इतना रोचक बन रहा है कि कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव से भी बढ़कर यह चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 10 जुलाई से उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा की सत्र (22-24 ) के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी हनुमान सिंघी ने बताया कि 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र लेने की अंतीम दिन तक 6 प्रार्थियों ने नामांकन पत्र लिया है. राजेश शर्मा, दिनेश जोशी, सुभाष केड़िया, मनोज कुमार नांगलिया, पवन कुमार भावसिंहका, जोगेंद्र अग्रवाल ने नामांकन पत्र रघुनाथजी लेन स्थित उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यालय से लिया.
नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 17 जुलाई (रविवार) साम 7 बजे तक है एवं वैध प्राथियों की घोषणा दिनांक 22 जुलाई को साम 6 बजे तक की जाएगी. इधर सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार अगर यह 6 प्रार्थी नामांकन पत्र भरते हैं, तो इनमें से मनोज नांगलिया एवं दिनेश जोशी के बीच सीधे कांटे की टक्कर हो सकती है. दिनेश जोशी निवर्तमान उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव, विप्र फाउंडेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक भी हैं. मनोज कुमार नांगालिया समाजसेवी युवा कार्यकर्ता, वरिष्ठ संगठनकर्ता, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के पूर्व अध्यक्ष, लायंस क्लब कटक शाखा के पूर्व उपाध्यक्ष, कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि एक बात और भी है कि इन दोनों का वोट काटने का काम युवा समाजसेवी सुभाष केड़िया कर सकते हैं और उनको भी कुछ वोट मिलने की आशंका जताई जा रही है. इसलिए यह चुनाव कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव से भी ज्यादा रोचक बनते जा रहा है. इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी हनुमान सिंघी, सहचुनाव अधिकारी पवन तायल, बजरंग लाल चिमनका, विकाश नौलखा एवं प्रकाश अग्रवाल हैं.