भुवनेश्वर. ओडिशा में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में हो रही भीषण बारिश ने कहर बरपना शुरू कर दिया है. भारी बारिश के कारण दो अलग-अलग जगहों पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मालकागिरि जिले में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. कई निचले इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है.
बांकी थाना क्षेत्र के बिलिटेंटुलिया गांव में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान महालक्ष्मी बेहरा (65) के रूप में बतायी गयी है. लगातार बारिश के दौरान उसके घर की जर्जर दीवारें गिरने के बाद लक्ष्मी मलबे के नीचे आ गई. उसे इलाज के लिए बांकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इधर, नवरंगपुर में नंदहांडी प्रखंड सीमा के अंतर्गत धांडरा गांव में भारी बारिश के बाद घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मालकानगिरि में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित
मालकानगिरि में लगातार बारिश जारी है. इससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मालकानगिरि के कई निचले इलाके अन्य क्षेत्रों से कट गये हैं. नदियों में जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में कई पुल जलमग्न हो गये हैं. कुछ दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये थे. इसके अलावा जिले के कई हिस्सों और छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह बाधित हो गयी है.