-
भुवनेश्वर में 78 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ा
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लंबे समय के बाद एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. मृतक भुवनेश्वर का निवासी था और उसकी उम्र 78 वर्ष थी. बताया जाता है कि ओडिशा में पिछले दो महीनों में कोरोना से यह पहली मौत है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, व्यक्ति ब्रेन स्टेम ब्लीड समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राज्य में कोरोना से अब तक 9,127 रोगियों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण में अचानक उछाल, 743 नये मामले
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण में काफी उछाल देखने को मिली है. राज्य में 743 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआ) 4.02% पायी गयी है. राज्य में कुल सक्रिय मामले 3878 हैं.
मुख्यमंत्री ने मास्क पहनने की अपील
ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है. आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान जारी कर लोगों से अपने सुरक्षा को कम न करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कोविद-19 का डर अभी भी बना हुआ है. खुद को और दूसरों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
