सोनपुर. सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने एमयूवी (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) के चालक अजय जेठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर बड़ाबहली चौक पर इस गाड़ी की टक्कर से एक ऑटो-रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी थी. छह अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इस मामले के आरोपी को सोनपुर जिले में आज तड़के बलांगीर से गिरफ्तार किया गया है. हादसे के वक्त एमयूवी में बैठी महिला पुलिस इंस्पेक्टर स्निग्धरानी सुना का भी पता लगा लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेठी और सुना दोनों को बलांगीर से यहां लाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि खुर्दा-बलांगीर राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर यह हादसा उस समय हुआ, जब सड़क पर विपरीत दिशा में सोनपुर की ओर से आ रही एक कार बलांगीर से आ रहे ऑटो रिक्शा से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पहचान गुबाती जय (40), सत्य प्रधान (45) और प्राणनाथ बिस्वाल (45) के रूप में बतायी गयी है. हादसे के बाद कार सवार और चालक मौके से फरार हो गये थे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया था. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये तीन लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. सोनपुर के एसपी अमरेश कुमार पंडा ने कहा था कि एसयूवी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि इसे सड़क पर विपरीत दिशा से चलाया जा रहा था. दुर्घटना के समय वाहन की मालिक इंस्पेक्टर स्निग्धरानी सुना वाहन में मौजूद थी. वह पुरी में रथयात्रा ड्यूटी के बाद बलांगीर जा रही थीं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …