बारिपदा. मयूरभंज जिले के देउली वन क्षेत्र में जंगल में झुंड से बिछड़ा एक हाथी का बच्चा ग्रामीण इलाकों में घूमता मिला. बताया जाता है कि हाथियों का एक झुंड पश्चिम बंगाल से ओडिशा आया है. संभावना है कि यह हाथी का बच्चा उसी झुंड से बिछड़ गया है और गांव की ओर आ गया है. ग्रामीणों ने उसे खाना खिलाया है.
मान्यता है कि यदि एक हाथी अपने झुंड से अलग हो जाता है और किसी अन्य झुंड या विशेष रूप से मनुष्यों के संपर्क में आ जाता है, तो बाद वाला झुंड उसे स्वीकार नहीं करता है. मयूरभंज जिले के देउली वन परिक्षेत्र की सुरीडीही पंचायत में रविवार को हाथी का बछड़ा मिला. तब से यह दंतियामुह, धनपुर और तराशोल गांवों में भटक रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को सूचित कर दिया गया है और हाथी पर लगातार नजर रखी जा रही है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …