-
मीडिया में छायी खबरों के बाद जागा प्रशासन
ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के पात्रपुर प्रखंड अंतर्गत बुराताल ग्राम पंचायत में महेंद्रतनया नदी पर बहुत ही जल्द पुल बनाया जायेगा. छात्रों और ग्रामीणों की दुर्दशा को लेकर मीडिया में छायी खबरों के बाद प्रशासन जाग उठा है और महेंद्रतनया नदी पर जल्द ही एक पुल का निर्माण करने का वादा किया. गंजाम जिला कलेक्टर के आदेश पर पात्रपुर बीडीओ प्रकाश चंद्र दास, तहसीलदार अमित नायक और जरदा आईआईसी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को सौंप दी है. इससे पहले इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए राज्य के स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा था कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी और इस संबंध में कदम उठायेंगे. दाश ने कहा कि जैसे ही मीडिया ने इसे मेरी जानकारी में लायी, मैंने स्थानीय विधायक और अन्य अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि पुल के अभाव में पात्रपुर प्रखंड के बुराताल पंचायत के कई स्कूलों के बच्चों को प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है. भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण स्थिति और खराब हो जाती है. बरसात के मौसम में पंचायत हर साल बाहरी दुनिया से कट जाती है. छात्रों को अपनी कक्षाओं को छोड़ने या एक छोर से दूसरे छोर तक बंधी रस्सी का उपयोग करके नदी पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.