-
एचबीए 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये हुआ
-
ब्याज दर भी 8 फीसदी तय
भुवनेश्वर. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है. एक बड़े फैसले में ओडिशा सरकार ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस (एचबीए) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. सरकार के निर्णय के अनुसार, एचबीए 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत सभी कर्मचारियों और स्थायी कर्मचारियों को सहायता प्रदान की जायेगी. सरकार ने एचबीए पर ब्याज दर भी 8 फीसदी तय की है. यहां उल्लेखनीय है कि हाउस बिल्डिंग एडवांस रूल्स-2020 के अनुसार, 25 लाख रुपये तक के ऋण का भुगतान 11.5% ब्याज दरों पर किया गया था. अब से सरकारी कर्मचारियों को 60-40 के अनुपात में दो चरणों में ऋण वितरित किया जायेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
