भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भुवनेश्वर नगर निगम ने जनजागरुकता अभियान चलाने में जुट गया है. आज शॉपिंग मॉल में बीएमसी की टीम ने जागरूकता अभियान चलाया. शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों को उनके परिसर में कोविद-19 के नियमों का उचित पालन सुनिश्चित करने के लिए जानकारियां दी गईं. उल्लेखनीय है कि बीएमसी ने कोविद-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत शॉपिंग मॉल, दुकानों, सभागारों और कार्यालयों में मास्क का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …