भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 572 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 69 संक्रमित बच्चे भी शामिल हैं. इनकी आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में से क्वारेंटाइन से 336 तथा स्थानीय संपर्क के 236 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि अनुगूल जिले में 14, बालेश्वर जिले में 12, बरगढ़ जिले में 1, भद्रक जिले में 3, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 1, कटक जिले में 68, देवगढ़ जिले में 2, गजपति जिले में 5, जगतसिंहपुर जिले में 8, जाजपुर जिले में 15, झारसुगुड़ा जिले में 6, कलाहांडी जिले में 5, केंद्रापड़ा जिले में 1, केंदुझर जिले में 3, खुर्दा जिले में 219, कोरापुट जिले में 4, मयूरभंज जिले में 16, नयागढ़ जिले में 5, नुआपड़ा जिले में 8, पुरी जिले में 12, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 41, सोनपुर जिले में 3, सुंदरगढ़ जिले में 63, स्टेट पूल में 53 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 239
अब तक कुल परीक्षण 32243160
अब तक कुल पाजिटिव 1294076
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1281537
अब तक कुल सक्रिय मामले 3360