-
रुचिका आत्महत्या व विद्यार्थियों की सुरक्षा मामले को लेकर जतायी चिंता
-
दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग
भुवनेश्वर. कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया. इन छात्र-छात्राओं ने बीजेबी महाविद्यालय के छात्रा रुचिका मोहंती की आत्महत्या की घटना से जुड़े दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. परिषद के कार्यकर्ताओं कहना था कि तीन सीनियर छात्राओं द्वारा मानसिक उत्पीड़न के कारण रुचिका ने आत्महत्या की. उसने इस संबंध में अपने सुइसाइड नोट में उल्लेख किया है. महाविद्यालय में एंटी रैंगिग टीम व छात्राओं के लिए काउनसेलर की व्य़वस्था न होने के कारण यह दुखद घटी है. ओडिशा के शैक्षिक परिसर कितने असुरक्षित हैं, इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है. राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने व घटनाओं को बढावा देने जैसा प्रतीत हो रहा है. राज्य सरकार यदि इस विषय पर ध्यान नहीं देती तथा रुचिका मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. परिषद के प्रदेश सचिव सौभाग्य मोहंती ने कहा कि प्रत्येक कालेज में छात्राओं के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित करने के साथ साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.