-
कहीं जाने के लिए उफनाते नाले और नदियों को करना पड़ता है पार
-
जान जोखिम में डालकर बच्चे भी जाते हैं पढ़ने
ब्रह्मपुर. ओडिशा के गंजाम जिले के 15 गांवों के लिए बारिश मुशिबत बन जाती है. इन गांवों को लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर कहीं आना-जाना पड़ता है. रस्सी के सहारे बारिश में उफनाये नाले और नदियों को पार करना पड़ता है. बताया जाता है कि जिले के पात्रपुर प्रखंड अंतर्गत बुराताल ग्राम पंचायत में लोगों अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए उचित सड़क संचार का अभाव है. इन्हें नदियों और नालों को पार करके जाना पड़ता है. पंचायत के लगभग 15 गांवों के निवासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्रतिदिन नाले और नदी को पार करना पड़ता है. बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी ऐसे ही जाना पड़ता है. बताया जाता है कि शुक्रवार को भी छात्र स्कूल से लौट रहे थे. इसी दौरान भारी बारिश के कारण नाला भर गया. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया. ग्रामीणों ने दो सिरों को जोड़ने वाली रस्सी बांध दी और बच्चों को उसे पार करने में मदद की. स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले साल सितंबर में पात्रपुर बीडीओ को अपनी समस्या से अवगत कराया था और पुल निर्माण की मांग की थी, लेकिन इस संबंध में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.