Home / Odisha / अमित शाह व भाजपा की यात्रा पुस्तक का ओड़िया संस्करण का विमोचन

अमित शाह व भाजपा की यात्रा पुस्तक का ओड़िया संस्करण का विमोचन

  • पुस्तक एक विचारधारा व कार्यकर्ता की कहानी है – धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लिखी गई पुस्तक अमित शाह व भाजपा की यात्रा किसी के महिमामंडन या प्रशंसा के लिए नहीं लिखी गई है, बल्कि यह एक विचारधारा व कार्यकर्ता की कहानी है. सोमवार को यहां अमित शाह व भाजपा की यात्रा पुस्तक का ओड़िया संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही.

राजनीतिक परिदृश्य़ में भाजपा को शिखर पर पहुंचाने वाले एक मजबूत संगठक व अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले व्यक्ति पर पुस्तक लिखने के कारण श्री प्रधान ने पुस्तक के मूल लेखक डा अनिर्वाण गांगुली व शिवानंद द्विवेदी को धन्यवाद दिया. इस पुस्तक में अमित शाह के जीवन के विभिन्न पहलुओं व भाजपा की यात्रा में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक ओडिशा के जीवन यात्रा का प्रवक्ता बनेगा तथा लोगों में काफी लोकप्रिय होगा.

प्रधान ने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथजी के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह का विशेष समर्पण भाव है. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का संपर्क जगन्नाथजी के साथ भी है.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बक्सी जगबंधु के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़े गये पाइक विद्रोह को महत्व जेना, ओडिशा के इतिहास को हिन्दी में अनुवाद कराना आदि कार्य उन्होंने किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए उन्होंने ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद किया.

देश के एकता व अखंडता के लिए सरदार पटेल के बाद अमित शाह ने निर्णायक भूमिका का निर्वाह किया है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ साथ तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना उनके निर्णय क्षमता को स्पष्ट करता है. उनके स्पष्टता, दृढ़ निर्णय, राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ हुई है.

कार्यक्रम में संवाद के संपादक सौम्य रंजन पटनायक, पूर्व राज्यसभा सांसद तथा वरिष्ठ पत्रकार स्वपन दासगुप्ता, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती के साथ-साथ लेखक डा अनिर्वाण गांगुली व शिवानंद द्विवेदी ने पुस्तक के बारे में विचार रखा.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …