Home / Odisha / आईसर, ब्रह्मपुर में प्रधान ने किया छात्रावास का उद्घाटन

आईसर, ब्रह्मपुर में प्रधान ने किया छात्रावास का उद्घाटन

ब्रह्मपुर. केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंड एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) के स्थायी परिसर (विज्ञानपुरी) में प्रथम छात्रावास भवन का उद्घाटन किया. आज यहां आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका लोकार्पण किया. इस संस्थान के स्थायी परिसर की लागत 1582.78 रुपये है. निर्माण कार्य 05 सितंबर, 2019 को शुरू हुआ. इस परियोजना के एक भाग के रूप में पहला छात्रावास भवन अनुमानित लागत 49.8 करोड़ में पूरा हो चुका है. यह आठ तल्ले का है. इस उद्घाटन के बाद अगस्त से छात्र यहां रहना शुरू करेंगे. इसकी क्षमता 612 छात्रों की है. इसमें रसोईघर और भोजन करने के लिए अलग से स्थान भी उपलब्ध है. इस मौके पर संस्थापक निदेशक प्रो. केवीआर चारी और संस्थान से सभी कर्मचारी, पदाधिकारी और अन्य विशिष्ठ अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. उद्घाटन के बाद मंत्री ने पूरे निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी संबंधित वरिष्ठ लोग शामिल थे. सीपीडब्ल्यू चीफ इंजीनियर तथा कार्यकारी निदेशक रमेश चंद्र मिश्र भी इसमें उपस्थित थे. अगले अगस्त महीने से पहले हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी सेंटर, कामर्सियल सेंटर और गेस्ट हाउस तथा निदेशक के आवास का काम पूरा कर लिया जायेगा.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *