ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के दिगपहंडी थानांतर्गत कलुआ रोड पर आज सुबह एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर के खलासी शाही निवासी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …