बालेश्वर. बालेश्वर और केंदुझर की सीमा पर स्थित गांव में एक हाथी ने एक 45 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बौंसगड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली द्रौपदी हो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपने पति समा के साथ घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान गांव में घूम रहे एक हाथी ने हो को पकड़ लिया और उसे रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …