कटक. युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी एवं सहवर्ती मुनि परमानंद जी व बाल मुनि कुणाल कुमार जी ठाणा-3 का तेरापंथ भवन, काठगड़ा साही कटक में नौ जुलाई को प्रातः 7: 11 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश श्रावक समाज की विराट उपस्थिति के मध्य हुआ. चातुर्मासिक मंगल प्रवेश से पहले श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रैली का आयोजन किया गया. चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रैली बजरकबाटी चौक स्थित मोहनलाल दुग्गड़ सिटी मार्ट विशाल गारमेन्ट के सामने से प्रारंभ हुआ. रैली में ज्ञानशाला, ते. कन्या मण्डल. ते. महिला मंडल, ते. किशोर मडल, ते. तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथी सभा अणुव्रत समिति, स्थानीय जैन समाज, भुवनेश्वर तेरापंथ समाज, मारवाड़ी समाज आदि से श्रद्धालु लोग अपने-अपने गणवेश में जयघोष करते हुए चल रहे थे. दोलमंडी चौक, पीठापुर, झोलासाही आदि मुख्यमार्गों पर चलती हुई अनुशासित रैली मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रही थी. चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रैली तेरापंथ भवन में पहुंचकर स्वागत समारोह में परिवर्तित हो गई. रैली कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ. ज्ञातव्य है कि कटक में लगभग 28 वर्षों के बाद तेरापंथ संतों का चातुर्मास हो रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
