-
अश्रुपूर्ण नेत्रों से दी गई अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने वालों की उमरी सैलाब
कटक. कटक शहर के जाने-माने युवा समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी नरेश गनेरीवाल की माता एवं स्वर्गीय काशी प्रसाद गनेरीवाल की धर्मपत्नी शांति देवी गनेरीवाल का उनके निवास स्थान शांतिकज सीडीए सेक्टर 6 में गुरुवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. निधन की खबर लगते ही उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्वर्गीय शांति देवी एक धर्म परायण महिला थीं और उनका ज्यादा जीवन पूजा पाठ में व्यतीत होता था. शुक्रवार को पूरी के स्वर्गद्वार में दाह संस्कार किया गया. बड़े बेटे नरेश गनेरीवाल ने अपनी माता को मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म का पालन किया. साथ में उनके छोटे पुत्र कमलेश गनेरीवाल सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं सगे संबंधी मौजूद थे.