भुवनेश्वर. ओडिशा और इसके पड़ोस में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके दबाव में भारी बारिश की संभावना है. आज यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने ट्विट कर दी है. आईएमडी के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा व उत्तर आंध्र प्रदेश के तट पर उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बना है. कम दबाव प्रणाली के प्रभाव में ओडिशा के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बात की पूरी संभावना है कि ताजा कम दबाव का क्षेत्र राज्य में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि करेगा. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की ट्रफ अब अनूपगढ़, सीकर, ग्वालियर, सतना, पेंड्रा रोड, ओडिशा और पड़ोस में कम दबाव क्षेत्र के केंद्र से गुजरती है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी तक जाती है और समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …