-
49 बच्चे भी हुए संक्रमित
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 470 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 49 बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में से क्वारेंटाइन से 276 मामले और स्थानीय संक्रमण के 194 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. सर्वाधिक संक्रमण के मामले खुर्दा और कटक जिले से हैं. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 9, भद्रक जिले में 1, कटक जिले में 94, गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 7, जाजपुर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 2, केंदुझर जिले में 3, खुर्दा जिले में 221, मयूरभंज जिले में 7, नयागढ़ जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 5, पुरी जिले में 17, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 9, सोनपुर जिले में 4, सुंदरगढ़ जिले में 24 तथा स्टेट पूल में 52 नये पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 218
अब तक कुल परीक्षण 32197792
अब तक कुल पाजिटिव 1292416
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1280750
अब तक कुल सक्रिय मामले 2487