बारिपदा. मयूरभंज जिले के बांगिरीपोशी घाट पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. बताया जाता है कि यहां एक ट्रक ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी. लौह अयस्क से लदा एक ट्रक घाट से उतर रहा था. इसी दौरान वह एसयूवी से टकरा गया, जिसमें वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त एसयूवी से घायलों को बचाया. सभी घायलों को इलाज के लिए बंगिरीपोशी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना और उसके बाद बचाव अभियान के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित रही. पुलिस ने एक मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
