-
कटक में 27 छात्र-छात्राएं पाये गये पाजिटिव
-
शिक्षण संस्थान के छात्रावासों को बंद कर घर भेजे गये छात्र-छात्राएं
कटक. ओडिशा में कोरोना की चौथी लहर में पहली बार किसी शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया गया है और वहां के हास्टल को खाली करा दिया गया. हालांकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जायेगी. छात्र-छात्राओं को घर जाने के लिए कहा गया है. कटक जिले के अड़षपुर इलाके में उदयनाथ ऑटोनॉमस कॉलेज के 27 छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. संक्रमित छात्रों में एक लड़का है, बाकी लड़कियां हैं. इनमें से आठ का छात्रावास के गेस्ट हाउस में आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया है.
मामलों का पता चलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सात दिनों के लिए कक्षाएं निलंबित कर दीं. शिक्षण संस्थान के छात्रावासों को बंद कर दिया गया है, जबकि छात्रों को कमरे खाली करने और घर जाने के लिए कहा गया है. कॉलेज और हॉस्टल को सेनेटाइज कर दिया गया है.
दूसरी ओर, सेमेस्टर परीक्षाएं कोरोना के सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन के साथ आयोजित की जायेंगी. जिन छात्रों को पाजिटिव पाया गया है, वे एक अलग हॉल में सामाजिक दूरी के साथ परीक्षा में देंगे.
इससे पहले कटक एमएस लॉ विश्वविद्यालय में चार शिक्षकों के पाजिटिव पाये जाने के बाद छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था. छात्रों का कहना था कि 30-40 छात्रों में कोरोने लक्षण देखे गये हैं, लेकिन कोई एहतियातन कदम नहीं उठाया गया.