भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 428 नये सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इन संक्रमितों में 56 बच्चे भी शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन से 251 मामले शामिल हैं, जबकि 177 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. सबसे अधिक संक्रमित खुर्दा और कटक जिले में पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 22, बरगढ़ जिले में 4, भद्रक जिले में 5, कटक जिले में 88, देवगढ़ जिले में 1, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 6, जाजपुर जिले में 5, झारसुगुड़ा जिले में 4, कलाहांडी जिले में 1, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 2, खुर्दा जिले में 183, कोरापुट जिले में 1, मालकानगिरि जिले में 2, मयूरभंज जिले में 8, नयागढ़ जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 11, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 9, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 20, स्टेट पूल में 43 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 150
अब तक कुल परीक्षण 32180824
अब तक कुल पाजिटिव 1291946
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1280532
अब तक कुल सक्रिय मामले 2235
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

