भुवनेश्वर. महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 का तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में भव्य एवं स्वागत समारोह. जैन तेरापंथ के महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार मुनि डॉ बिमलेश कुमार जी एवं मुनि पदम कुमार जी का तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में भव्य जुलूस के साथ प्रातः 8-35 बजे चातुर्मासिक प्रवेश हुआ. 9 बजे से मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ स्वागत समारोह का शुभारंभ किया. स्थानीय महिला मंडल ने महावीर अष्टम मंत्र का संघान किया. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया तथा कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण जी असिम अनुकम्पा से विद्वान संतों का चातुर्मास भुवनेश्वर वासियों को मिला. आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की.
तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष मधु गिड़िया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विवेक बेताला ने स्वागत व्यक्तव्य रखा. मारवाड़ी सोसाइटी से सुरेन्द्र अग्रवाल, परशुराम समाज से किशन खंडेलवाल, महेश्वरी समाज से लाल चन्द मोहता, साधुमार्गी जैन समाज से नवरतन बोथरा, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कटक के अध्यक्ष मोहन लाल सिंघी, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सेठिया, प्रफुल्ल बेताला तथा अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा मुनिश्री का स्वागत किया. तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष महेश सेठिया तथा अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने आगन्तुक अतिथियों तथा मीडिया से लक्ष्मी नारायण अग्रवाल तथा अशोक पाण्डेय का स्वागत किया.
सपना बेद ज्ञानशाला संचालिका नयन तारा सुखाणी तथा महिला मंडल एवं कन्या मंडल तथा तेयुप ने गीतिका के माध्यम से मुनिश्री का स्वागत किया. मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार कुमार जी का पावन पाथेय प्रेरणा दायक रहा. मुनि डॉ बिमलेश कुमार जी ने सभी से आव्हान किया कि यह चातुर्मास आपके लिए है आप जितना लाभ उठा सकते हैं उठायें.
सभी का धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री जितेंद्र बेद ने किया. स्वागत सभा का सफल संचालन वीरेन्द्र बेताला ने किया. बहुत अच्छी संख्या में श्रद्धालु स्वागत जुलूस एवं समारोह में उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल तथा तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर के सहयोग से हुआ.