भुवनेश्वर: पूर्व तट रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आज रेल सदन, चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर में शरद कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (आई /सी) की अध्यक्षता में हुई. सांसद भर्तृहरि महताब सांसद कटक, मुजीबुल्ला खान राज्यसभा सांसद और राम मोहन नायडू किंजराप्पु सांसद श्रीकाकुलम), विधायक रेखचंद जैन जगदलपुर, छत्तीसगढ़ सहित समिति के कई प्रतिष्ठित सदस्य, विभिन्न वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों, सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों, यात्री संघों, उपभोक्ता संघों और अन्य समूहों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया और अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव प्रस्तुत किये.
यात्री सुविधाओं और सेवाओं, सार्वजनिक मांगों और अन्य विकासात्मक गतिविधियों, यात्री आरक्षण प्रणाली की स्थापना, ट्रेनों के विस्तार आदि से संबंधित मुद्दों पर बैठक के दौरान चर्चा की गई. बैठक में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक संजय कुमार महापात्र सहित पूर्व तट रेलवे के विभागों के प्रधान प्रमुख शामिल थे. बैठक का समन्वयन उप महाप्रबंधक सह सचिव, जेडआरयूसीसी अशोक कुमार मिश्र ने किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
