भुवनेश्वर. सुदरगढ़ जिले के कोइडा प्रखंड के फटाटांगर सेवाश्रम के 100 से अधिक छात्रों के अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के मामला बुधवार को विधानसभा में उठा. बणेई के विधायक लक्ष्मण मुंडा ने शून्यकाल के दौरान विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
मुंडा ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि किसी कारण से आश्रम स्कूल के बच्चे अचानक अस्वस्थ हो गये. उन्हें दस्त लगने व उलटी लगने की बीमारी लग गई. तत्काल उन्हें बणेई व के बलांग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ बच्चों की हालत खराब होने के कारण उन्हें राउरकेला रेफर किया गया है. यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है. इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच किया जाए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी किसी प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …