-
परीक्षा में 364 अंक किये हासिल
-
पढ़ने की राह में उम्र बाधक नहीं का दिया संदेश
भुवनेश्वर. कहावत है ‘जहां चाह है, वहीं राह है’. यह कहायवत एक बार फिर ओडिशा के सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने साबित कर दी है. फूलबाणी के 58 वर्षीय बीजद विधायक अंगद कहंर ने आज सीएचएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कहंर उन 5,17,847 छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पास की है. उन्होंने ने परीक्षा में 364 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने पहले कहा था कि 1978 में वह अपनी पारिवारिक समस्याओं के कारण एचएससी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इस बीच उन्हें पता चला कि लोग 50-60-70 की उम्र में परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो उनके अंदर परीक्षा में बैठने की ललक जाग उठी और उन्होंने फिर से अपनी पढ़ाई को पूरा करने का फैसला किया. उन्होंने अपने व्यस्तम दिनचर्या के बीच परीक्षा को सफलता पूर्वक पास करते हुए संदेश दिया कि पढ़ने की राह में उम्र बाधक नहीं है. यदि मनुष्य के अंदर ललक जाग उठे, तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है.