भुवनेश्वर. दिनांक 15 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को 1000 बजे से 1600 बजे तक सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के पेंशनभोगियों / परिवार पेंशनरों की शिकायतों को मौके पर निवारण के लिए सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल, कदमतला, जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस पेंशन अदालत में पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा राज्य के पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी शामिल होंगे. पीएओ, सीपीएओ, सीपीपीसी और बैंकों की पेंशन वितरण शाखाओं के प्रतिनिधि पेंशनभोगियों की शिकायतों को या तो शारीरिक रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लिंक (http://meet.google.com/awo-vwbw-pfi) के माध्यम से सुनेंगे और उनका समाधान मौके पर करेंगे. उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर के कमांडेंट (स्थापना) विजय कुमार सिंह को इस पेंशन अदालत के नोडल अधिकारी चुना गया है, जो पेंशनभोगियों / पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों के समय पर निवारण और समय पर निपटान के लिए जिम्मेदार होंगे.
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)