भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ कहँर के लिए शोक प्रस्ताव पारित किया गया. सदन की कार्यवाही निर्धारित 11 बजे शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने सदन के नेता तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से शोक प्रस्ताव लाने के लिए कहा. अपने आवास से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये जुड़कर मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ कहँर के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव को विपक्ष के उपनेता विष्णु चरण सेठी, कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र, माकपा विधायक लक्ष्मण मुंडा ने समर्थन किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री आरुख ने दिवंगत पूर्व विधायक के बारे में जानकारी दी. इसके पश्चात एक मिनट का मौन रखा गया.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …