पुरी. रथयात्रा को लेकर पुरी में उत्साह का माहौल बना हुआ है. गुंडिचा मंदिर के समक्ष आज सुबह से रथों पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच श्रद्धा भारी पड़ती नजर आ रही है. भक्त को खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
आज सुबह से लोगों ने रथारुढ़ देव और देवी के दर्शन किये. दीपदान किया. कीर्तन और भजन का दौर भी चलता रहा. बताया गया है कि पुरी में महाप्रभु की रथयात्रा में लगभग सात लाख लोगों ने भाग लिया.