भुवनेश्वर. खुर्दा में जिलाधिकारी कार्यालय के समीप आज सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. यहां बालू से लदे हाइवा ट्रक की चपेट में आने से इनकी मौत हुई. बताया जाता है कि मजदूर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे एक अस्थायी आश्रय में थे. इसी दौरान हाइवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इससे दो की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. मृतक और घायल व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मूल निवासी बताये गये हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …