भुवनेश्वर. भगवान जगन्नाथ के नवयौवन दर्शन के दिन स्थानीय मेफेयर कन्वेंशन में रोटरी क्लब आफ भुवनेश्वर न्यू होराइजीन ने मनाया अपना चार्टर्ड-डे. समारोह की मुख्य अतिथि भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब आफ भुवनेश्वर न्यू होराइजीन के जनसेवा कार्यों की सराहना करते हुए भुवनेश्वर के एकमात्र महिला रोटरी क्लब को पूर्ण सहयोग देने का वायदा किया तथा सोच फाउण्डेशन के अनाथ बच्चों को उनके सराहनीय करतब के लिए सम्मानित किया. चार्ट्ड प्रेसिडेंट रोटेरियन जयंती जगदेव ने अपने संबोधन में क्लब को सहयोग देनेवालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि सुलोचना दास, महापौर भुवनेश्वर नगर निगम को समाजसेवा के लिए एक समर्पित महापौर बताया. क्लब की वर्किंग प्रेसिडेट रीतु अग्रवाल ने मंच का संचालन किया तथा सभी विशिष्ट मेहमानों का स्वागत क्लब की ओर से प्लांट तथा पुष्पगुच्छ देकर किया.
क्लब की सचिव रेणुका मिश्रा ने अपने संबोधन में क्लब की बहुमुखी उपलब्धियों की जानकारी दी. सम्मानित किये जानेवाले रोटेरियनों में रोटरी 3262रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर (2017-18) समेत आमंत्रित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्लांट तथा पुष्पगुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर क्लब की सभी महिला सदस्यगण आदि उपस्थित थे. रात्रिभोज के साथ यादगार तरीके से मनाया गया भुवनेश्वर न्यू होराइजीन का चार्ट्ड डे.