कटक. कटक स्थित खाननगर के पास काठजोड़ी नदी के तट से एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक का परिचय नहीं मिल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह लोगों ने नदी के तट पर एक शव को देखा और तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद करने के साथ साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
