भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र में हाल ही में कोविद-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए आयुक्त विजय अमृत कुलांगे ने शहर के सभी नागरिकों का सहयोग मांगा है. उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलते समय या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय मास्क पहनने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी सलाह दी कि लक्षण पाये जाने पर लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराना चाहिए. कुलांगे ने कहा कि हम सोशल डिस्टेंसिंग, टेस्टिंग और इलाज के साथ कोविद-19 की जांच कर सकते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

