दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नेदनार वनक्षेत्र में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे के आसपास डीआरजी के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके की सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान महंगू उर्फ ड़ेंगा देवा के रूप में की गयी है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। देवा नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था। घटनास्थल की सर्चिंग अभियान जारी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
